अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक न होने से समाज हो रहा है शोषण का शिकार-डॉ0 जयसिंह राजपूत

 

गौराबादशाहपुर,जौनपुर- नगर पंचायत गौराबादशाहपुर अंतर्गत ग्राम सभा एक रामगंज में युवा जागरण अभियान के तहत डॉ.जयसिंह राजपूत के नेतृत्व में दिनेश विश्वकर्मा के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें डॉ.राजपूत द्वारा उपस्थित जनसमूह को अपने संबोधन द्वारा यह अवगत कराया गया कि,जब तक आप लोग अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक आपका शोषण होता रहेगा और आपको एक निरीह प्राणी की तरह हर अत्याचार को सहन करना होगा,

 

कमेटी के उपाध्यक्ष विंद्रेश शर्मा द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि, समाज में एकता और अखंडता का अभाव है,इसी कड़ी में सदस्य रमेश त्यागी द्वारा लोगों को यह बताया गया की हर जनप्रतिनिधि समाज का विकास करता है मगर आज तक विकास का कार्य पूरा नहीं हुआ, वक्ताओं की अग्रिम कड़ी में इंदरदेव द्वारा बताया गया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा जो हमें अधिकार मिला है अगर हम उसका सही ढंग से प्रयोग करें तो हमारे हक और अधिकारों का कभी हनन नहीं होगा,इस अवसर पर धर्मेंद्र माली,सुभाष विश्वकर्मा,लालजी कनौजिया,आकाश विश्वकर्मा,सुशील विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे,संचालन कमेटी के मंत्री सुरेंद्र कुमार सोनकर (एडवोकेट) द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *