वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था तथा लंबित विवेचनाओं के संबंध में नगर सर्किल का अर्दली रुम किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश कुमार राय, समस्त थानों के थाना प्रभारी गण, सर्किल नगर के समस्त विवेचक गण, IGRS, जनशिकायत देखने वाले संबंधित थानों के पुलिस कर्मी आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त विवेचकगण को लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने, IGRS तथा जनशिकायत के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्ता के आधार पर शीघ्र निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वांछित/एनबीडब्ल्यू/टॉप-10 एवं अन्य शातिर अपराधियों के विरुद्ध निरंतर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने, आम जनमानस के प्रति मानवीय एवं मृदु व्यवहार करने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यसरकार में किसी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल कार्यवाही किये जाने की सख्त हिदायत दी गयी। साथ ही साथ समस्त थाना प्रभारी गण को किसी प्रकार की छोटी/बड़ी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्वयं वहाँ पहुँचने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
थाना सीपरी बाजार पर शिकायतकर्ताओं तथा अन्य लोगों के लिए बैठने हेतु ‘टीन शेड’ का निर्माण प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार द्वारा कराया गया, जिसका आज उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) सुश्री श्वेता कुमारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।