Deprecated: Hook jetpack_pre_connection_prompt_helpers is deprecated since version jetpack-13.2.0 with no alternative available. in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6078
अशोक सिंघल फाउंडेशन और M2K फाउंडेशन द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान, लगाए गए 1000 वृक्ष दिया बड़ा संदेश पढ़िए जरूर « The News Express

अशोक सिंघल फाउंडेशन और M2K फाउंडेशन द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान, लगाए गए 1000 वृक्ष दिया बड़ा संदेश पढ़िए जरूर

 

गुरुग्राम:-प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण को हरा भरा, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने के लिए अशोक सिंहल फाउण्डेशन एवं M2K फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत धनवापुर गाँव, सेक्टर 104 गुरुग्राम, हरियाणा में 5 मई 2023 को 1000 पौधे लगाने का अभियान चलाया गया जिसमें अशोक सिंहल फाउण्डेशन एवं M2K फाउण्डेशन के अंतर्गत चलाये जा रहे साक्षरता मिशन “संस्कारशाला में गोद लिए हुए लगभग 300 असहाय व गरीब बच्चों द्वारा पौधों को लगाने का सार्थक कार्य किया गया।

वृक्षारोपण के इस अभियान के अंतर्गत पिछले वर्ष भी सैकड़ों पौधे सेक्टर 56, गुरुग्राम, हरियाणा में लगाए गए थे, पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी संस्था की होगी। इस भीषण गर्मी में पौधे जल्दी जड़ें पकड़ सकें इसके लिए इस बार पर्याप्त लम्बाई के पौधे लिए गए हैं। संस्था के प्रबंधक संजय कौल ने बताया की फाउण्डेशन समाज के समक्ष एक सकारात्मक विचार प्रस्तुत करने हेतु समय समय पर ऐसा ही वृक्षारोपण अभियान चलाती रहेगी।

 

इस अभियान में बच्चों की प्रतिभागिता इसलिए कराई गयी ताकि उनमें प्रकृति के प्रति प्रेम तथा पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का संचार किया जा सके जिससे ये आगे चलकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान प्रदान करें। जिस प्रकार मनुष्य के निरंतर हस्तक्षेप से पर्यावरण का क्षय हो रहा है हमें मिलकर हमारी पृथ्वी को हरा भरा और स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प लेना चाहिए क्योंकि पर्यावरण के बिना मनुष्य जाति की कल्पना करना भी असंभव है। बता दें इसी के साथ M2K फाउंडेशन और अशोक सिंघल फाउंडेशन मिलकर लगातार समाजिक, धार्मिक व शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य कर रहा है, इनका उद्देश्य है की हर जरूरतमंद और गरीब परिवारों का सहयोग किया जाए ताकि वह भी मुख्य धारा से जुड़कर अपना भविष्य बनाएं और देश मे अपनी अहम भूमिका निभाते हुए भगीदारी निभाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *