आजादी का अमृत महोत्सव झांसी डिस्ट्रिक्ट लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद,विशिष्ट अतिथि डॉ संदीप सरावगी ने
खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत।
जिला झांसी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में खेला गया जिसमें जूनियर ग्रुप में जे. डी.एफ.ऐ झांसी ने पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से जीत हासिल की सीनियर में गणेश क्लब ने क्वार्टर हब में 19 वें मिनट में पहला गोल भरत ने किया। दूसरा गोल सेकंड हाफ में 11वें मिनट में हर्षित ने किया। मैच के रेफरी मोहम्मद आसिफ,जीशान अंसारी करन रहे। आज के मैच के मुख्य अतिथि ओलंपियन अशोक ध्यानचंद विशेष अतिथि डॉ.संदीप सरावगी डॉक्टर नरेंद्र सिंह वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार ने विजय टीम को अपनी ओर से पुरस्कार भेंट किया
वही अपने उद्बोधन में डॉ संदीप सरावगी ने कहा कि मेरा पूरा जीवन खेलों के लिए समर्पित है इस मौके पर राजेंद्र कुमार गुप्ता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी,मयंक सांड्याल, अशोक प्रिय गौतम,शहंशाह अली, रामसेवक राजक,हितेश कैनाल,वाहिद खान,तनवीर अहमद,बृजेश यादव, अतीक अंसारी,जस्टिन सिंह,महेंद्र सेन, हमीद बॉक्सर,सलीम मोहम्मद,साबिर डॉ. सिद्धार्थ आदि रहे।फाइनल में 15 वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। बेस्ट गोलकीपर हिमांशु, बेस्ट डिफेन्स सिद्धार्थ,वेस्ट हाफ रौनी,हैट्रिक विशाल और वीरू ने मारी। प्रोग्राम का संचालन अशफाक अहमद, जैनुअल आब्दीन ने किया अतिथियों का आभार सचिव वाहिद अहमद ने किया।