आप पार्टी के जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार ने किया सर्वोदया कॉइड विद्यालय में वृक्षारोपण
संवाददाता बृजेश कुमार
आम आदमी पार्टी से जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार आज भोगल के सर्वोदया कॉइड विद्यालय पहुंचे जहां उनका स्कूल।के बच्चों ने चीफ गेस्ट बेच लगाकर उनका स्वागत किया इसी बीच स्कूल की प्रिंसिपल और सभी टीचर्स मोजूद रहे वही स्कूल में विधायक प्रवीण कुमार ने वृक्षारोपण किया और हर इंसान को अपनी जिंदगी में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए जनता से ये अपील भी की वही आपको बताते चले कि विधायक प्रवीण कुमार जैसे ही स्कूल पहुंचे तो सभी बच्चे बड़े खुश दिखाई दिए और प्रवीण कुमार का भव्य स्वागत किया
वही प्रवीण कुमार ने कहा कि हर नागरिक अपनी इच्छा से एक पेड़ लगाता है तो इसके बहुत फायदे है जैसे दिल्ली में प्रदूषण बहुत होता है पेड़ो से हरयाली होती है जिससे प्रदूषण नही होगा और लोग ज्यादा बीमार नही पड़ेंगे वही उन्होंने ये भी कहा कि पेड़ हमे ऑक्सीजन भी देता है और छाव भी देता है ऐसे बहुत से फायदे है जो हमे पेडों से मिलते है इसी लिए में सभी नागरिक अपील करता हूँ कि सभी एक पेड़ जरूर लगाएं.
साथ ही आपको बता दें कि विद्यालय का वातावरण बहुत ही अनुकुलित देखने को मिला बच्चों में अनुशासन और अध्यापकों द्वारा अच्छी शिक्षा देते हुए देखने को मिला, विधायक प्रवीण कुमार के द्वारा स्कूल में सभी प्रकार की सरकारी व्यवस्था समय समय पर करवाई जाती हैं।