उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित ब्यूटी पार्लर निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के झांसी कैंट स्थित ब्यूटी पार्लर के ट्रेनीज के द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर एक दूसरे को तैयार किया गया और एम. आई. एस. मैनेजर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
हरियाली तीज के पावन अवसर पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने सभी लाभार्थियों से प्रशिक्षण का फीडबैक लिया एवं सभी ट्रेनीज का टाइम मैनेजमेंट और मोटिवेशन सेशन लिया और सभी को बताया कैसे महिलाएं अच्छे ब्यूटी पार्लर में नौकरी करके या एक अच्छा ब्यूटी पार्लर खोलकर स्टार्टअप इंडिया के तहत एक नया स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं और स्वरोजगार के माध्यम से मोदी जी के स्टार्ट अप इंडिया मिशन को आगे बड़ा सकते हैं और अपने संस्थान में कई लोगों को रोजगार देने वाली दीदी बन सकती हैं।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर आदर्श श्रीवास्तव ने सभी लाभार्थियों से उनके सिलेबस का बारीकियों से जायजा लिया एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के डिप्लोमा की अहमियत को समझाया कौशल विकास अंतर्गत ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग में रोज समय से आने के लिए सभी को प्रेरित किया एवं बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रतिदिन समय से लगाने के लिए निर्देशित किया एवं बताया कि जिस तरह ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग लेने के बाद सभी ने एक दूसरे का मेकअप किया वह किसी एक्सपर्ट की तरह मेकअप दिखाई दे रहा है।
सभी लाभार्थियों ने सरकार का धन्यवाद किया कि निशुल्क प्रशिक्षण के माध्यम से हम सभी को इस प्रशिक्षण में मौका दिया जिसमें कंप्यूटर सॉफ्ट स्किल के साथ-साथ में ब्यूटी पार्लर का निशुल्क प्रशिक्षण मिल रहा है ।
इस अवसर पर सीओ मैडम एवं ट्रेनर्स में शारदा सक्सेना, ममता साहू, निशा एवं सभी प्रक्षिणार्थी उपस्थित रहे।