आखिर कब तक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा? : अंकित परिहार
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे भष्टाचार का शिकार हुआ :-अंकित परिहार
झांसी: 3अगस्त2022 आज आंतियां ताल स्थित युवा प्रकोष्ठ कार्यालय पर प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार जी का आगमन हुआ। इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसे श्री परिहार ने संबोधित किया और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे तथा विभिन्न सरकारी नौकरियों में पेपर लीक आदि अनियमितताओं को लेकर मोदी व योगी सरकार पर निशाना साधा।
श्री परिहार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान नकल का मामला सामने आने के बाद आप यूथ विंग ने भाजपा पर निशाना साधा है, यूथ विंग प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में होने वाली हर परीक्षा शिक्षा माफियाओं के भेट चढ़ रही हैं।
शिक्षा माफियाओं द्वारा परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधली में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी धांधली की भेट चढ़ गया, अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है, जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं।
परिहार ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे भ्रष्टाचार का खुला उदाहरण बना हुआ है एक सप्ताह के अंदर एक्सप्रेस वे की सच्चाई पूरे प्रदेश के सामने आ गई l
इस अवसर जिलाध्यक्ष अरशद खान , वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुंदेलखंड प्रांत अर्चना गुप्ता, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रवि बघेल, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ चौधरी परवेज, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, जिला सचिव आशीष इंडियन आदि उपस्थित रहे।