एसएसपी ने 33वीं वाहनी पीएसी में 03 दिवसीय प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

 

झाँसी ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने 33वीं वाहनी पीएसी राजगढ़ में 24वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन कानपुर पुलिस एसॉल्ट एफीसिएन्सी रेस एवं रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल, कार्बाइन शूटिंग प्रतियोगिता-2022 का शुभारम्भ फीता काटकर किया । उक्त प्रतियोगिता में कानपुर जोन की 09 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रथम दिवस पर जवानों द्वारा दीवाल पर चढना, कटीले तारों को पार करना, मंकीरुफ, सुरंग, डवलडिच आदि बाधाओं को समयवद्ध तरीके से पार कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । उक्त 03 दिवसीय प्रतियोगिता का समापन पुलिस उपमहानिरीक्षक ने 5 नवंबर को सांयकाल किया जायेगा ।

प्रतियोगिता शुभारम्भ अवसर सेनानायक 33वीं वाहनी पीएसी के.पी यादव, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश राय, क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह, क्षेत्राधिकारी अपराध धर्मेन्द्र यादव, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक कल्याण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक चन्द्र भूषण पाण्डेय, सूबेदार मेजर 33वीं वाहनी पीएसी, सभी टीमों के मैनेजर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *