अगस्त 04, 2022- ककरवई-झांसी बालू माफियाओं द्वारा बिगाड़ा जा रहा है जानकी नंदन धाम हनुमान जी महाराज के ग्राउंड का स्वरूप विदित हो कस्बा ककरवई में गरौठा रोड पर जानकी नंदन धाम हनुमान जी महाराज का सिद्ध आश्रम है।
यहां पर समिति के सदस्यों के साथ साथ अन्य भक्तजन सुबह-शाम पूजन अर्चन करने के लिए आते हैं। जो मंदिर के ग्राउंड की देखरेख व साफ-सफाई भी करते हैं लेकिन ककरवई में बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी कर चल रहे बालू खनन से मंन्दिर के मैदान का स्वरूप ही बिगाड़ दिया गया है।
ओवरलोड वाहनों की धमाचौकड़ी से मैदान में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो जाने के कारण मंदिर को जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जब बालू लदे बाहन चालकों से मैदान को बचाकर गाड़ी खड़ी करने के लिए कहा जाता है, तो वह लड़ने पर आमादा हो जाते हैं। जानकी नंदन समिति के सदस्यों द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मंदिर ग्राउन्ड को पार्किंग के रूप में उपयोग नहीं करने की मांग की गई है।
झांसी से मिलन परिहार की रिपोर्ट