तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ कथित हिंसा और मारपीट मामले में भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के आरोपी बनाए गए सच तक न्यूज के संचालक यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है। घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू होने के बाद मनीष कश्यप ने बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया।
खबरों के मुताबिक मनीष को आर्थिक अपराध इकाई को सौंपा जा रहा है। ईओयू उनसे पूछताछ करेगी। कोर्ट के आदेश के बाद कई थानों के पुलिस मनीष कश्यप के घर पर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची। उनके घर पर बुलडोजर भी चलाए गए। मनीष का घर बेतिया के मझौलिया थाना अंतर्गत महना डुमरी गांव में है।
मनीष कश्यप पर तमिलनाडु केस के अलावे बेतिया में 7 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 5 मामलों में चार्जशीट दायर है। मनीष कश्यप ने पटना हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। याचिका रद्द कर दिए जाने के बाद वह फरार चल रहे थे। पुलिस की दबिश बढ़ाए जाने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया है।