के आई आई टी वर्ल्ड स्कूल की ग्यारहवी कक्षा की छात्रा योशिता मेहता बिते दिन आर्टेमिस हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किये गए अंगदान विषय पर आयोजित एक जागरूकता आयोजन में सम्मिलित थी इस आयोजन में गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर श्री वीरेंद्र यादव जी भी सम्मिलित थे उन्होंने अपने संबोधन में वहां उपस्थित सभी महानुभावो ओर युवाओ को देश मे अंगदान को लेकर फैली भ्रांतियों व उसकी आवश्यकता के विषय पर जोरदार तरीके से जानकारी दी व बताया कि हमारे देश की इतनी विशाल जनसँख्या के बावजुद हम हरियाणा से केवल 2 प्रतिशत रूप से ही अंगदान में अपना योगदान दे रहे है जो कि बहुत ही खराब स्थिति है,उन्होंने आर्टेमिस हॉस्पिटल द्वारा चलाई जा रही अंगदान को प्रेरित करती मुहिम सेकंड लाइफ की सराहना करते हुए उनसे आग्रह भी किया कि हम सभी को मिलकर अंगदान को लेकर जनजागरण को निरन्तर प्रेरित करना पड़ेगा तभी आम जनमानस में मानवता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
उनकी बातों से प्रभावित होकर वहां उपस्थित योशिता मेहता ने अपने पिता से इस मुहिम में जुड़ने का आग्रह किया ।
गौरतलब है कि योशिता मेहता के आई आई टी वर्ल्ड स्कूल की एक होनहार छात्रा है और वह निरन्तर भिन्न भिन्न मंचो पर अपने विद्यालय ओर परिवार का नाम रोशन कर रही है जब अंगदान जैसी अतिआवश्यक मुहिम के बारे में जाना तो निरन्तर इस पर कार्य करने की इच्छा जताई ।
इस विषय को समझते हुए इस अवसर पर नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल (राष्ट्रीय मानव कल्याण परिषद) द्वारा योशिता मेहता को अंगदान महादान मुहिम को राष्ट्रीय ब्रेंड अम्बेसडर घोषित किया गया है।
नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल 10 दिसम्बर अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार के अवसर पर आधिकारिक रूप से योशिता मेहता को संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जाने वाले अंगदान हेतु अभियान के लिए ब्रेंड अम्बेसडर नियुक्त कर दिया गया है।
जिसके परिणाम स्वरूप बच्चो में अभी से अंगदान को लेकर जागरूकता आएगी और समय आने पर सब जरूरतमंद इंसान की मदद कर सकेंगे।