नई दिल्ली, 29 दिसंबर: शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने दिल्ली कमेटी के संयुक्त सचिव जस्मेन सिंह नोनी के 420 के केस में जेल जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
यहां प्रेस को जारी बयान में सरदार सरना ने कहा कि बेहद शर्मनाक है कि जब समूचा सिख पंथ छोटे साहिबजादों का शहीदी दिवस मना रहा है ऐसे मौके पर पंथ की नुमाईंदगी करने वाली दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के संयुक्त सचिव जसमेन सिंह नोनी को जेल जाना पड़ा। इसी महीने की 13 तारीख को माननीय न्यायालय द्वारा नोनी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था जिसके मुताबिक उन्हें बीते दिन गिरफ्तार किया गया और छोटे साहिबज़ादों के शहीदी सप्ताह के दौरान तिहाड़ जेल की हवा खाने के बाद जमानत दी गई।
उन्होंने बताया कि नोनी के खिलाफ 2022 में गांधी नगर थाने में आईपीसी की धारा 420,447,448 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया था चाहिए तो यह था कि उसी समय नैतिक आधार पर पद से निरस्त किया जाता मगर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका सहित मौजूदा टीम कोे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनका मकसद सिर्फ हेरा-फेरी करके पैसा इकट्ठा करना है क्योंकि इनके सुपर बॉस मनजिंदर सिंह सिरसा ने यही कुछ इन्हें सिखाया है।
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के मौजूदा प्रबंधकों के लिए यह कोई नई बात नहीं क्योंकि क्योंकि मनजिंदर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह कालका की समूची टीम का रिकार्ड ऐसे कारनामों से भरा पड़ा है। मगर दिल्ली की संगत इनकी तुच्छ हरकतों को अच्छी तरह समझ चुकी है तथा समूची सिख संगत इनके कामों का पूरा हिसाब लेगी।
उन्होंने माननीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करते हुए कहा कि जिन लोगों को सरकारी गनमैन दिए गए हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाया जाए क्योंकि दिल्ली कमेटी के प्रबंधक सरकारी सुरक्षा का दुरपयोग करते हुए लोगों डरा धमका कर जबरन कब्ज़ा करते हैं।
इस मौके पर मंजीत सिंह जीके, जतिंदर सिंह साहनी, बलदेव सिंह रानी बाग, करतार सिंह चावला, परमजीत सिंह राना, मंजीत सिंह सरना भी मौजूद रहे।