आगामी 13 से लेकर 17 मई तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर में कथा होनी है। इसे लेकर बिहार की सियासत काफी गर्म हो उठी है। इसी क्रम में फतेहपुर प्रखंड के गुरपा में बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव शुक्रवार को आए थे। इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। सहकारिता मंत्री ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा बेटी और बहनों को भूत के नाम पर नचाते हैं। वहां महिलाओं का कपड़ा खुल जाता है, जो लोग बागेश्वर बाबा का समर्थन कर रहे हैं, उनकी मां और बहन खुद दरबार में क्यों नहीं जाती हैं? बागेश्वर बाबा के दरबार में जो महिलाएं सुनने जाती हैं वहां कपड़ा खुल जाता है।
डॉ. सुरेंद्र यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास अब भगवान राम नहीं हैं क्योंकि उनकी स्थापना तो अयोध्या में हो गई है। अब हनुमान को लाए हैं और उसी की सभी जगह खुद चर्चा करा रहे हैं।