बच्चों के बीच आज स्कूल में कीट का वितरण किया गया। प्रत्येक बैग में चार कॉपी, एक दर्जन पेंसिल, कलम, साबून, कंघी, नेल कटर आदि उपयोगी सामग्री था। यह कीट पाकर बच्चों में खुशी देखी गई। सभी के चेहरे खिल रहे थे। नया स्कूल बैग के साथ सामान पाकर बच्चे में नया उत्साह दिखा।
बेलागंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय महादेव बिगहा गांव में शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर FLN किट का वितरण हुआ। इसमें वर्ग 1 से लेकर तीन तक के 70 फीसद बच्चों के बीच एफएलएन किट का वितरण हुआ। इस किट में स्कूल बैग, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, कॉपी,पेन, पेंसिल, इरेज़र, सार्पर ड्राइंग बुक आदि शामिल थे। मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक विभीषण कुमार, अध्यापक विनोद कुमार, एवम विद्यालय के सभी छात्राओं मौजूद थे।।