गाज़ियाबाद विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए शेर सिंह राणा ने की अपने प्रत्याशी की घोषणा

गाज़ियाबाद:-सियासी तौर पर देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर टिकी हुई हैं। एक तरफ जहां लोकसभा में जबर्दस्त नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी उत्साह में है। वहीं भाजपा के विजय रथ को झटका लगा है। अब दोनों ही दल के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो गई है।

इसी को देखते हुए राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संहयोजक शेर सिंह राणा द्वारा धर्मेंद्र रघुवंशी को गाज़ियाबाद जिला प्रभारी बनाया गया था आज धर्मेंद्र रघुवंशी की कार्य शेली देखते हुए उन्हें गाज़ियाबाद विधानसभा से उपचुनाव का प्रत्याशी बनाने की घोषणा की इसी बीच राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ठाकुर दुष्यंत सिंह,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्यापल सिंह सिसोदिया,महेश सिसोदिया गाज़ियाबाद जिला यूथ अध्यक्ष,व पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे

वही पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संहयोजक शेर सिंह राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है हमने गाज़ियाबाद विधानसभा से अपने एक प्रत्याशी धर्मेंद्र रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया है ये गाज़ियाबाद विधानसभा की जनता के बीच के व्यक्ति है और गाज़ियाबाद विधानसभा की सभी समस्या को बखूबी जानते है हमे पूरी उम्मीद है कि हमारे प्रत्याशी को गाज़ियाबाद की जनता विजय बनाएगी उन्होंने ये भी कहा कि अभी हम और प्रत्याशियों की जल्द घोषणा करेंगे

गाज़ियाबाद विधानसभा की समस्या पर शेर सिंह राणा ने कहा कि जगह जगह सड़के टूटी हुई है,जाम की समस्या बनी रहती है,पार्किंग की कोई भी व्यवस्ता नही है हमारा प्रत्याशी अगर जीतता है तो हम सभी समस्यों से जनता को निजात दिलाएंगे

वही पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्यापल सिंह सिसोदिया ने भी धर्मेंद्र रघुवंशी पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमे पूरी उम्मीद है कि गाज़ियाबाद विधानसभा की जनता हमारी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र रघुवंशी को जरूर एक मौका देगी और जनता के हर मुद्दों पर हमारे प्रत्याशी और हमारी पार्टी खरी उतरेगी

वही प्रत्याशी की घोषणा होते ही धर्मेंद्र रघुवंशी ने पार्टी के राष्ट्रीय संहयोजक शेर सिंह राणा का धन्यवाद किया और गाज़ियाबाद विधानसभा की जनता को भरोसा दिलाया कि जो ग्राउंड के मुद्दे है में और मेरी पार्टी उन मुद्दों पर खरी उतरेगी

उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद की जनता ने सपा को देखा भाजपा को देखा,कांग्रेस को देखा अब एक मौका मुझे भी दीजिए ताकि में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *