झांसी दिनांक 25/12/2022 को भानी देवी स्कूल के ग्राउंड पर मास्टर प्रीमियर लीग का फाइनल मैच बामोर और गुरसराय के बीच खेला गया।
बामोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया इसके जवाब में गुरसराय की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 203 रन बनाए। गुरसराय की ओर से रवि कुशवाहा ने ताबड़तोड़ 65 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 11 चौके शामिल थे एवं शिवम शर्मा ने 37 रनों का योगदान दिया।
बामोर की ओर से कुलदीप यादव, नारायण राजपूत व प्रहलाद यादव ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बामोर की पूरी टीम 17.4 ओवर में 155 रनों पर सिमट गई। बामोर की ओर से केतन कुशवाहा ने सर्वाधिक 81 रन, जितेंद्र कुमार ने 18 रन, कुलदीप व प्रशांत ने 12-12 रनों का योगदान दिया। गुरसराय की ओर से रवि कुशवाहा ने 18 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट, हर्ष नायक और शुभम शर्मा ने 2-2 विकेट तथा अजय देवलिया ने 1 विकेट लिया।
इस तरह गुरसराय ने मास्टर प्रीमियर लीग सीजन 5 का यह फाइनल मैच 48 रनों से जीत लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रवि कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए रवि कुशवाहा को मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन चुना गया तथा बेस्ट बॉलर अजय देवलिया को चुना गया। लीजेंड क्रिकेटर ऑफ द ईयर बेसिक टीचर के सम्मान से प्रभात यादव को पुरुस्कृत किया गया।
मैच समाप्ति के बाद समापन समारोह और पुरुस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि फण्ड शोपी मैनेजर अजय यादव ने विजेता व उपविजेता टीमो को ट्रॉफी व आकर्षक पुरुस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर राममिलन राय, महावीर, कैलाश, महेश यादव, रितुल त्रिपाठी, मनोज यादव, डॉ. देवेंद्र यादव, प्रभात यादव, राजेन्द्र वर्मा, राजू यादव, महेंद्र यादव,शीलेन्द्र यादव, रवि यादव, राजीव पाल, मनोज राय, अजय वर्मा, नितिन शर्मा, अजय प्रजापति, मनोज बॉडी, उत्तम श्रीवास्तव, अनिल बबेले, शिवम खरे एवं शिवप्रभात यादव आदि उपस्थित रहे।