गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्स्पो 2022 देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान “वोकल फ़ॉर लोकल” को करेगा साकार : वार्ड 23, पार्षद अश्वनी शर्मा

इस नवम्बर 2022 में गुरुग्राम सेक्टर 37 उद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन सेक्टर 37 व नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम “गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्स्पो 2022” का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां बड़े ही व्यापक स्तर पर की जा रही है।
इस आयोजन को खास बनाने के लिए गत दिवस आई डी ए कार्यलय पर आयोजकों ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जिसमें क्षेत्रीय पार्षद श्री अश्वनी शर्मा जी मुख्य रूप से सादर आमंत्रित थे । बैठक में आयोजन स्थल व उसके मुख्य पहलुओं पर चर्चा हुई जिसके लिए श्री अश्वनी जी ने आयोजको को आश्वासन देते हुए कहा कि देश मे कोरोना संकट के बाद उद्योग जगत को इससे उबरने के लिए वाकई इस तरह के महत्वपूर्ण आयोजन की आवश्यकता है जिससे लोकल बिजनस बढ़े और पूरे विश्व मे अपना स्थान बनाने वाले गुरुग्राम उद्योग जगत को भी मजबूती से आगे बढ़ने का अवसर मिले।

उन्होंने आयोजकों को होंसला अफजाई करते हुए इस सराहनीय कदम की बहुत प्रशंसा की व हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
आयोजको में आई डी ए अध्यक्ष श्री के के गांधी ने बताया कि यह एक्स्पो आम एक्स्पो से काफी अलग रहेगा क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जहां हमारे ही उद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 37 में सभी उधमियों को अपने अपने कार्य व उत्पाद एक दूसरे को दिखाने का अवसर मिलेगा इसके लिए हमे अपने प्लांट या फेक्ट्री से सेकड़ो मिल दूर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी ओर न ही प्रगति मैदान ,फरीदाद या नोएडा जाकर भारीभरकम स्टाल बुक करने की राशि भरनी पड़ेगी।

नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल के संयोजक गुंजन मेहता ने बताया कि सेक्टर 37 या केवल गुरुग्राम में ही हजारों छोटी बड़ी फैक्ट्रियां है जिनमे से काफी सारी कम्पनिया इस कोरोना काल से बुरी तरह प्रभावित हुई है इस लिए हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम कुछ इसी तरह के आयोजनों को बढ़ावा दे जिससे सच मे इनके रुके हुए कार्य को प्रगति मिलने के अवसर प्राप्त हो।
गौरतलब है कि पहली बार मे आयोजको ने केवल 100 स्टाल्स का लक्ष्य रखा है और उनका कहना है कि जिस तरह से दिन प्रतिदिन स्टाल्स की मांग बढ़ रही है इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है ।
आयोजन में मैन्युफैक्चरिंग,ऑटो,गारमेंट्स, एक्स्पोर्ट,फ़ूड,सर्विस इंडस्ट्री जैसी केटेगरी बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं।इस बैठक में आई डी ए के महासचिव व आयोजक टीम के मुख्य सदस्य श्री जगत पाल सिंह व कादीपुर इंडस्ट्रीय वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री श्रीपाल शर्मा जी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *