गुरुग्राम में NHWC सामाजिक संस्था ने राष्ट्र को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम का देखिए कैसे किया आयोजन

” मज़हब नही सिखाता आपस मे बैर रखना,सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।।

गुरुग्राम – गत दिवस गुरु द्रोण की पावन नगरी गुरुग्राम में नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल सामाजिक संस्था ने पुनः राष्ट्र को समर्पित एक महाआयोजन किया।आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय सरदार इकबाल सिंह लाल पूरा जी चेयरमैन ,अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर आयोजन में सम्मिलित हुए सभी महानुभावो को अपने शब्दों से अनुग्रहित किया साथ ही राष्ट्र सेवा में समर्पित महानुभावो को सम्मानित किया।

आदरणीय लालपुरा साहब ने भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक आयोग के माध्यम से अल्पसंख्यको के हितों व उनके उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी साथ इस इस आयोजन में उन्होंने एक ही बात पर जोर दिया और कहा कि सब धर्मों से बड़ा राष्ट्र धर्म है और देश के प्रत्येक नागरिक को इस धर्म का पालन करना चाहिए भारत भूमि माँ हम सब की जननी है और किसी को कोई हक नही बनता की कोई भी किसी भी मज़हब की आड़ में राष्ट्र को नुकसान पहुंचाए। इस देश की आज़ादी ओर तरक्की के लिए हर मज़हब का व्यक्ति सच्चे मन से कार्य करता है और हमे निरन्तर अच्छाईयों की तरफ आगे बढ़ना है न कि किसी की बुराई या भेदभाव के ये देश हमारा है और हम सब इस मिट्टी के कर्जदार है हम सभी को अपनी ओर से राष्ट्र निर्माण में अपना 100 प्रतिशत योगदान देना चाहिए।

आयोजन में श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,डॉक्टर रमेश गर्ग,श्री वीरेंद्र अंतिल,श्री रविन्द्र जैन,श्री राकेश कुमार,श्री हेतल हसमुख,श्री ओमकार प्रसाद बैद्य,श्री दीप्तो नारायण चटोपाध्याय व अर्चना शर्मा जी को राष्ट्र सेवा के लिए “भारत श्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।साथ ही उद्योग जगत से जुड़ी कुछ महान हस्तियों को जिनमे मुख्य रूप से श्री अभिनव बंसल,अंकुर शरन,श्री दिनेश प्रताप, सुरभि जी,सरदार परमजीत सिंह,श्री सुरेंद्र सैनी, श्री पंकज ग्रोवर,श्री मोहम्मद हारून,श्री ऋतुराज जी,अनुराग सनी जी व गुरुग्राम की कई जानी मानी हस्तियों का सम्मान किया गया।आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिलवासा से आये संस्था के मार्गदर्शक परमपूज्य स्वामी त्रिलोकीनाथ जी ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया व आपसी भाईचारे ओर एकजुटता पर अपना सम्बोधन दिया।विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे गुरुग्राम इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष आदरणीय श्री जगन्नाथ मंगला जी ने उद्योग जगत से जुड़े सभी उधमी भाइयो को अपना मार्गदर्शन दिया।

आयोजन के अंत मे मंच का संचालन कर रहे संस्था के अध्यक्ष गुंजन मेहता ने सभी गणमान्य अतिथियों का इस आयोजन को सफल बनाने हेतु हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने इस आयोजन की सफलता के लिए अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य जिनमे मुख्यतः संस्था के मार्गदर्शक एडवोकेट नवीन गुप्ता,गुरुमां अनुपमा खन्ना,फोजी धर्मेंद्र गुज्जर,सुकेश सैनी, प्रतीक आहलुवालिया, प्रशांत अवस्थी,सज्जाद खान,श्री आदित्य राज ,मनीष गुज्जर,सत्य प्रताप,भारती जेन,प्रज्ञा जी,अन्नू यादव जी का हृदय से आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *