बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव निवासी एक युवक हरियाणा के पानीपत में धागा फैक्ट्री कार्य करने वाले एक युवक को उसके ही गांव के दूसरे युवक ने चापड़ से काटकर हत्या कर दी। हत्या की घटना के बाद गांव में शव पहुंचने के बाद स्वजन की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। वहीं, हत्या में शामिल आरोपित को गांव से सामाजिक बहिष्कार करने की रणनीति भी गांव के लोगों ने बनाई है।
बताया जाता है कि कतालपुर गांव निवासी अलाउद्दीन मियां व उनके चार पुत्र हरियाणा के पानीपत में रहकर एक धागा फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। उनके मांझील पुत्र हसमुद्दीन मंसूरी उर्फ टिंगन की 29 जुलाई को पानीपत में ही चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पानीपत की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा कतालपुर गांव के रहने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं युवक को शव जैसे ही उसके गांव में पहुंचा की पूरा गांव गमगीन हो गया। इस दौरान चीत्कार के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के उपस्थिति में कतालपुर गांव में एक बैठक की गई। बैठक में हत्यारे व हत्यारे के स्वजन का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। बैठक कर ग्रामीणों द्वारा उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में कतालपुर पंचायत के मुखिया मजिस्टर अंसारी, उपमुखिया मोहम्मद जुहैब, सरपंच गजेंद्र साह, उप सरपंच जयप्रकाश दीक्षित, मुर्शीद आलम, लाल महम्मद, महम्मद जाकिर, मनान खान, तहशीन खान, मुर्शीद आलम, मोहम्मद अरशद सहित सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।