चंदौती प्रखंड अंतर्गत कोरमा पंचायतों में बुधवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। इसमें पंचायतों के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। कोरमा पंचायत में मुखिया अरविंद कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि एक पंचायत सुनिश्चित करती है कि सामाजिक सुरक्षा हो। जहां सभी के लिए निरंतर एवं बढ़ी हुई आजीविका के साथ आर्थिक विकास एवं समृद्धि हो। सभी ग्रामीणों के लिए शुद्ध जल प्रबंधन, कृषि और सभी जरूरतों के लिए प्रचुर मात्रा में पानी की उपलब्धता और इसके लिए जल प्रबंधन सुनिश्चित करना और आवास योजना राशन कार्ड, नल जल योजना संबंधित ग्रामीणों से बात चीत हुई है। महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करना लैंगिक समानता प्राप्त करने हेतु सामान्य अवसर प्रदान करना आदि विषयों पर चर्चा की गई। आम-आवाम को जागरूक करने की बात कही गई। मौके पर रोजगार सेवक, पंचायत सचिव तथा लेकिन सभी वार्डों के वार्ड सदस्य उस ग्राम सभी में मौजूद नहीं रहे। जिसके कारण सभी वार्डो के आम जनता ने वार्डसदास्यो पर कसे तंज इस आम सभा में प्रखंड से आए हुए अधिकारी शामिल थे पंचायत सचिव श्री रामचंद्र प्रसाद , लेखपाल अंकिता कुमारी , PRS पंकज कुमार , IT रोहित कुमार, JE अनुप्रिया