इंटरनेशनल सोशल एक्टिविस्ट – डॉ. महेश यादव ( अमन गाँधी ) ने विश्वशान्ति,समृद्धि, और सामरिक महत्व की दिशा में हो रही भारत – अमेरिका की मित्रता पर प्रसन्नता ज़ाहिर की हैं और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कूटनीतिक और देशहित के प्रयासों पर समर्थन दिया ।
डॉ. यादव ने अमेरिका के राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन ( Joe Biden ) और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से पोस्टर के माध्यम से अपील की हैं कि विश्वशान्ति,न्याय और मानवीय मूल्यों की सुरक्षा के लिए जरूरी है तिब्बत की चीन से आज़ाद कराये क्योंकि तिब्बत चीन का हिस्सा नही है चीन ने तिब्बत पर आक्रमण कर पिछले 6 दसको से उसे गुलाम बना रखा हैं और तिब्बत पर दमन औऱ अत्याचार आज भी जारी हैं, पिछले कुछ वर्षों में चीन का कोरोना जैसे रासायनिक शस्त्र,ताइवान और भारत की सीमा में गतिविधियों का हिंसक और विनाशकारी रूप दुनिया ने देखा हैं,आज चीन भारत ही नही पूरे विश्व के लिए खतरा हैं ऐसी सोच वाले देश को सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता से बाहर कराकर आतंकवादी देश घोषित कराये वरना चीन के हौसले और बढ़ेंगे और भविष्य में दुनियां का विनाश का कारण बनेगा !
डॉ. यादव ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भी प्रार्थना की है कि भारत की सुरक्षा को ध्यान में रखकर चीन का विरोध करे और देशहित में निर्भीकता के साथ कदम बढ़ाये क्योंकि हमारा देश बुद्ध और गाँधी का देश है हमारी शांतिपूर्ण और न्यायवादी सोच वाले भारत का चीन न पहले मित्र था और न आज है और न ही भविष्य में रहेगा ।