चेतना द्वारा लाला राधेश्याम गुप्ता की स्मृति में “भारत के अंतर्मन में राम” विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मुरली मनोहर जोशी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व क्षेत्रीय संघचालक एवं संस्था के मार्गदर्शक श्री बजरंग लाल गुप्ता जी ने की एवं मंच का संचालन चेतना संस्था के प्रधान श्री राजेश चेतन ने किया। समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद लाला महेंद्र बंसल, बालाजी एक्शन हॉस्पिटल से पधारे श्री राजकुमार अग्रवाल एवं वहाँ मौजूद गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में श्रीमती रमा वैद्यनाथन एवं उनकी टीम द्वारा प्रभु श्री राम पर आधारित कथक की नृत्य प्रस्तुति ने सब दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, तत्पश्चात राष्ट्रीय कवि संगम के महामंत्री श्री अशोक बत्रा जी द्वारा भगवान राम पर काव्यपाठ किया गया, स्वामी श्री संजय प्रभाकरानंद ने भारतवर्ष की विभिन्न भाषाओं में भगवान श्री राम पर संगीतमयी प्रस्तुति दी। समारोह में आए मुख्यवक्ता श्री मुरली मनोहर जोशी जी ने अपने उद्बोधन में बताया की भगवान श्री राम हमारे भारतवर्ष में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में पूजनीय है, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी जिक्र करते हुए बताया की भारत की लगभग 40% जीडीपी हिमालय पर निर्भर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ बजरंग लाल गुप्ता जी ने भी भगवान राम एवं समाज कल्याण पर बहुत विस्तृत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के प्रायोजक गुप्ता शूज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री विष्णु गुप्ता एवं श्री अरूण गुप्ता जी रहे। समारोह में स्वर्गीय लाला राधेश्याम गुप्ता जी की धर्मपत्नी श्रीमती मीना गुप्ता, कलकत्ता से आए श्री डी आर अग्रवाल, कोलंबस शूज से श्री संदीप मनोचा एवं श्री मुकेश सिंगला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में चेतना टीम से श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री एनआर जैन, श्री सतभूषण गोयल, श्री भारत भूषण अलाहबादी, श्री अशोक बंसल जी का विशेष योगदान रहा।