चौथा राष्ट्रीय अटल अवार्ड: विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान के लिए उत्कृष्टता को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली, 20 जून, 2024: दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय में गुरुवार को आयोजित किए गए राष्ट्रीय अटल अवार्ड वितरण समारोह में 37 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी, अभिनाश राय खन्ना बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना, बैंक ऑफ बड़ौदा कॉप सोसाइटी के अध्यक्ष श्री सुनील जे शाह, एबीवीएमएस के अध्यक्ष और एफसीआई के सदस्य आचार्य राजेश ओझा जी, प्रख्यात विद्वान और आध्यात्मिक नेता श्री लेखराज माहेश्वरी सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

भारतीय किसान उर्वरक सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप भाई शांगानी ने कहा, “यह कार्यक्रम उन लोगों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को मान्यता देने के महत्व को उजागर करता है, जो बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। पुरस्कार विजेताओं ने उत्कृष्टता के लिए एक ऐसा मानक स्थापित किया है, जो आगे कई लोगों को प्रेरित करेगा।”

वरिष्ठ भाजपा नेता श्री श्याम जाजू जी ने कहा, “राष्ट्रीय अटल अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तियों के अथक प्रयासों और उपलब्धियों का प्रमाण है। इस तरह के समर्पण को सही मायने में मान्यता मिलना गर्व की बात है।”

इस कार्यक्रम का आयोजन अटल फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा सिंह त्रिपाठी ने किया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमें राष्ट्रीय अटल अवार्ड वितरण समारोह की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है, जो इन 37 पुरस्कार विजेताओं के असाधारण कार्य को सम्मानित करता है। उनका योगदान अमूल्य है और यह सम्मान उत्कृष्टता के उनके निरंतर प्रयास के लिए हमारी सराहना का एक छोटा सा प्रतीक है।”
अवनीश सिंह विसेन, प्रताप जी , डॉक राम सुतार आदि 31 लोगो को राष्ट्रीय अटल अवार्ड से सम्मानित किया गया

बिजनेस वर्ल्ड के सलाहकार संपादक श्री नीरज सिंह ने “सर्वश्रेष्ठ पत्रकार” श्रेणी का पुरस्कार जीता। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय अटल अवार्ड प्राप्त करना सम्मान की बात है। यह पत्रकारिता में की जाने वाली उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की वजह से उन्हें मिला है। मैं इसके लिए आभारी हूं। मुझे सच्चाई के लिए अपनी खोज को जारी रखने के लिए इससे प्रेरणा मिलेगी।”

श्री राजा को समाज सेवा श्रेणी में पुरस्कार मिला। उन्होंने कहा, “मैं समाज सेवा के लिए अटल राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर अभिभूत हूं। यह पुरस्कार न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उन सभी लोगों के सामूहिक प्रयास का प्रमाण है जो हमारे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अथक परिश्रम करते हैं।”

राष्ट्रीय अटल अवार्ड वितरण समारोह एक प्रेरणादायक कार्यक्रम है,और यह कार्यक्रम सम्पूर्ण अटल फाउंडेशन की टीम जी की 27 राज्यों में कार्य कर रही है उनके प्रमुखों के द्वारा योगदान रहा जिनमे एम. विनोद, अजीजुर्रहमान , रमेश भाई बूठडा , प्रकाश मेमोन, ए डोली , संदीप मिश्र जी , और लगभग सभी राज्यों का योगदान रहा । अटल फाउंडेशन राष्ट्र की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *