झांसी। कंपकंपा देने वाली ठण्ड में असहायों के बीच कम्बल वितरण करना एक नेक कदम है। भीषण ठण्ड की परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने का काम आल इण्डिया पयाम ए इन्सानियत फोरम द्वारा किया जा रहा है। भट्टागांव में फोरम द्वारा ठण्ड से बचाने का प्रयास किया गया। गरीबों का दर्द समझते हुए सैकड़ाें ज़रूरतमन्दों के बीच कम्बल बांटे। कम्बल वितरण के दौरान मुफ़्ती इमरान नदवी ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना फोरम की नियती में शामिल है। उन्होंने बताया कि इस सर्दी में चौथी बार यह कार्य किया गया है। साथ ही आगे भी जितना हो सकेगा असहायों को ठण्ड से बचाने का प्रयास किया जाएगा। फोरम के सदस्य रात के समय सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर ज़रूरतमन्द व असहायों के बीच गर्म कपड़े व कम्बल का वितरण करते आ रहे हैं। इस दौरान मुफ़्ती इमरान नदवी मुफ़्ती अस्फान हाजी मुजाहिद राज कुमार काजी तबरेज इलियास खान नईम खान श्याम बुधोलिया अब्दुल निज़ाम खान अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।