नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत् अभियान के क्रम में प्रभारी निरी0 जीआरपी झांसी व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 03.08.2022 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से दो शातिर गांजा तस्कर (1) प्रशान्त खेती (2) अजीत साहू की गिरफ्तारी करते हुए कब्जे से अवैध गांजा बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम – पता-
(1)- प्रशान्त खेती पुत्र दशरथ खेती निवासी मालपाड़ा थाना वालगिर टाउन जिला वालगिर उड़ीसा ।
(2)-अजीत साहू पुत्र स्व0 जय कृष्णा साहू निवासी मालपाड़ा थाना वालगिर टाउन जिला वालगिर उड़ीसा ।
गिरफ्तारी की दिनांक व स्थान –
दिनांक 03.08.2022, रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी अनुभाग झांसी
बरामदगी विवरण–
16 किलो 570 ग्राम अवैध गांजा नाजायज ( अनुमानित कीमत 1 लाख 65 हजार रुपये )
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 460/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम प्रशान्त खेती थाना जीआरपी झांसी ।
2- मु0अ0सं0 461/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम अजीत साहू थाना जीआरपी झांसी ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्तगणो के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग उड़ीसा से अवैध गांजा लाकर हरियाणा राज्य में बेचना चाह रहे थे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 रामकेश थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी ।
2- सहा0 उ0नि0 जे0 पी0 यादव आरपीएफ (सीआईबी) झांसी ।
3- हे0का0 माजिद खांन थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी ।
4- हे0का0 विजय बहादुर राय आरपीएफ झांसी ।
5- हे0का0 उमेश कुमार आरपीएफ झांसी ।
6- का0 मुकेश कुमार थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी ।
मीडिया सेल अनुभाग झांसी