पुलिस अधीक्षक, रेलवे, झांसी श्री मोहम्मद इमरान द्वारा चोरी /लूट /जहर खुरानी की घटनाओं में अंकुश लगाए जाने हेतु निरंतर चल रहे अभियान के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे, झांसी श्री नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ललितपुर टीम द्वारा आज दिनांक 03.08 .2022को रेलवे स्टेशन ललितपुर से एक शातिर मोबाइल चोर आसिफ खान की गिरफ्तारी करते हुए चोरी के 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
आसिफ खान पुत्र हमीद खान निवासी मोहल्ला भगवती नगर तिंदवारी थाना तिंदवारी जिला बांदा उत्तर प्रदेश
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 03.08. 2022 रेलवे स्टेशन ललितपुर अनुभाग झांसी
अनावरित अभियोग
1-मु० अ० सं० 30/ 22 धारा 380 /411 आईपीसी थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झांसी
बरामदगी का विवरण
02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद।
1-मोबाइल फोन रेडमी नाइन आई रंग डार्क नीला
2-मोबाइल फोन वनप्लस रंग सिल्वर कलर
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व पंजीकृत हुए आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अपराध करने का तरीका
चलती ट्रेनों/ स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन आदि चोरी करना।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम
1-प्रभारीनिरीक्षक श्री नवीन कुमार थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झांसी
2-उपनिरीक्षक श्री लायक सिंह थाना जीआरपी ललितपुर अनुभागझांसी
3- कां0 कुलदीप त्यागी थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झांसी
4- कां0 सुखविंदर सिंह थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झांसी