झांसी।उत्तर मध्य रेलवे सीनियर इंस्टिट्यूट कमेटी के तत्वाधान में रेलवे अधिकारी कर्मचारी एवं उनके बच्चों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि उप मुख्य कार्मिक अधिकारी सी एम एल आर राजेश कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डी ई एन हेड क्वार्टर सी एस सारंग , डब्ल्यू एम ,सी एम एल आर सुजॉय यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आज के मैच खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराए।
आज खेले गए मैचों में अंडर 18 बालक सिंगल मुकाबले में मोहित मीणा और शौर्य मीना के बीच खेला गया जिसमें शौर्य मीना विजेता रहे । इसी वर्ग में संजीव वर्मा और आयुष दुबे के बीच खेला गया जिसमें संजीव वर्मा विजेता रहे। प्रियांशु पिपरिया एवं ध्रुव निगम के बीच खेला गया जिसमें ध्रुव निगम विजेता रहे। मोहित मीणा एवं शौर्य मीणा के बीच खेला गया जिसमें शौर्य मीना विजेता रहे। संजीव यादव और यश सारंग के बीच खेला गया जिसमें यश सारंग विजेता रहे ।
अभिनेंद्र यादव और शौर्य मीना के बीच खेला गया जिसमें अभिनेंद्र यादव विजई रहे। ध्रुव निगम एवं देव मिश्रा के बीच खेला गया जिसमें देव मिश्रा विजई रहे। अभिनेंद्र यादव और देव मिश्रा के बीच खेला गया जिसमें अभिनेंद्र यादव विजई रहे।40 वर्ष से कम आयु वर्ग के मेंस सिंगल्स मुकाबलों में पहला मैच सुजय यादव एवं लव यादव के बीच खेला गया जिसमें सुजय यादव विजेता रहे।इसी वर्ग में दूसरा मैच अभिषेक एवं श्रेयस पाठक के बीच खेला गया, जिसमें श्रेयस पाठक विजई रहे। अगला मैच रामकिशोर एवं विनय अहिरवार के बीच खेला गया जिसमें रामकिशोर विजई रहे। अगला मैच प्रमोद वर्मा और भरत मीणा के बीच खेला गया जिसमें भरत मीणा विजई रहे।
अगला मैच श्रेयस पाठक एवं विकास पटेल के बीच खेला गया जिसमें श्रेयस पाठक विजई रहे। अगला मैच योगेंद्र एवं भरत के बीच खेला गया जिसमें भरत विजई रहे।40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पहला मैच राजेश गुप्ता एवं दीपक अहिरवार के बीच खेला गया जिसमें राजेश गुप्ता विजेता रहे। दूसरा मैच मनीष एवं सौरभ के बीच खेला गया जिसमें मनीष विजेता रहे। अगला मैच शैलेंद्र एवं मधुसूदन सिन्हा के बीच खेला गया जिसमें मधुसूदन सिन्हा विजेता रहे।मैच के निर्णायकों में मुख्य रूप से रिजवान मंसूरी, प्रदीप पाठक, अभिनेंद्र यादव एवं भरत मीणा ने सफलतापूर्वक मैच कराए।इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव टूर्नामेंट सचिव नीरज त्रिपाठी, उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, बिलियर्ड सचिव संतोष कुमार वर्मा कार्यकारिणी सदस्य अनिरुद्ध यादव, दीपक अहिरवार, नीरज वर्मा, बृजेंद्र यादव, बॉक्सिंग सचिव जितेंद्र कुमार रायकवार,तेज सिंह मीणा, अभिषेक जगदारी, विक्रांत दुबे, आदि उपस्थित रहे रहे।