झांसी के मऊरानीपुर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही


झांसी के मऊरानीपुर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। चोर आए दिन कही न कही चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे हैं।और पुलिस चोरी की घटनाओं का पुलिस खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। तो वही चोर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं।

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला परवारीपुरा में घर में रखें आभूषण सहित लाखों रुपए की नकदी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली हे। जिसकी पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला परवारीपुरा मऊरानीपुर निवासी माया देवी पत्नी ओमप्रकाश रैकवार ने आज मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि विगत दिवस अज्ञात चोर दीवार फांदकर उसके घर में घुस गए। उस समय घर पर ताला पड़ा हुआ था। और वह मंदिर गई हुई थी। जबकि पति गल्ला मंडी में मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। घर में रखे सोने चांदी के लगभग तीन लाख के आभूषण सहित नगदी अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

आपको बता दें कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में इससे पूर्व भी चोरों ने अल्याइ मोहल्ला में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद चोरों द्वारा डालमिया कालोनी में भी घर के बाहर खड़ी बाइक को निशाना बनाते हुए रफ्फू चक्कर हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। जिसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। और पुलिस को चोर खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
आपको बता दे की इस समय कोतवाली में तैनात सिपाहियो द्वारा चोरों को पकड़कर छोड़ने का रिवाज बना दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *