1- झाँसी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 359 दोपहिया/चारपहिया वाहनों का कुल 402000 रूपये का ई-चालान किया गया।
निरोधात्मक कार्यवाही-
1- जनपद झाँसी के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत गाली गलौज व मारपीट पर आमादा 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
1- थाना टहरौली पुलिस द्वारा मु0अ0स0-10/23 धारा-498A/304B भा0द0वि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्तगण 1.राहुल पुत्र मंशाराम उम्र करीब 28 वर्ष 2. मंशाराम पुत्र तुलाराम उम्र करीब 48 वर्ष नि0गण गढीकरगाँव थाना टहरौली जनपद झांसी को गिऱफ्तार किया गया ।
चोरी की घटनाओं का अनावरण-
1- थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 11/23 धारा- 380/457/411/120बी/411/120B भादवि0 बनाम सफारी गाडी में सवार अज्ञात चोर के अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त 1. रशीद कुरेशी उर्फ पिस्टन पुत्र स्व० हमीद पहलवान निवासी ओरछा गेट बाहर कसाई मण्डी थाना कोतवाली झांसी म नं.- 262 व उम्र 50 वर्ष 2. मुजीम कुरेशी पुत्र अज्जू कुरेशी निवासी बाहर ओरछा गेट कसाईमंडी थाना कोतवाली झांसी उम्र-27 वर्ष झांसी को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गये 02 बकरी के बच्चे(बकरे) व घटना में प्रयुक्त सफारी कार UP 93 E 0450 को बरामद किया गया।
2- थाना टोडीफतेहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 07/23 व 08/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त 1.राकेश पुत्र बलराम राजपूत नि0 ग्राम एवनी थाना टोडीफतेहपुर जिला झांसी 2.उमाकान्त पुत्र घनश्याम नि0 ग्राम एवनी थाना टोडीफतेहपुर जिला झांसी को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गये दो अदद बैट्रा एक्साइड व ओकाया कम्पनी के बरामद हुये है, दोनो बरामद बैट्रों की अनुमानित कीमत करीब 24000/- रूपये (चौबिस हजार रू0) है।
अवैध शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार-
1- थाना कटेरा पुलिस द्वारा 100 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित अभियुक्त 1-अमित कबूतरा पुत्र उमेश कबूतरा नि0 महुआहार कबूतरा डेरा कटेरा देहात थाना कटेरा जिला झाँसी उम्र करीब 23 वर्ष ,2- नाम सुस्पेन्द्र पुत्र लाला कबूतरा नि0 महुआहार कबूतरा डेरा कटेरा देहात थाना थाना कटेरा जिला झाँसी उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
2- थाना उल्दन पुलिस द्वारा 100 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित अभियुक्ता 1- श्रीमती क्रान्तीबाई पत्नी अनिल कबूतरा नि0 कबूतरा डेरा सेकरा बंगरा थाना उल्दन जनपद झाँसी 2- विमला पत्नी सुनील कुमार नि0 कबूतरा डेरा सेकरा बंगरा थाना उल्दन जनपद झाँसी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ताओं के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
1- थाना सीपरी बाजार पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त महेश राजपूत पुत्र स्व0 प्यारे लाल निवासी पेच मोहल्ला थाना सीपरी बाजार झांसी को गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। ।