झाँसी मण्डल के स्वास्थ्य केन्द्रों में 1 अगस्त से 7 अगस्त 2022 तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत मंडल रेल चिकित्सालय झांसी सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों – झांसी वर्कशॉप, सिथौली, ग्वालियर, ललितपुर, बांदा, महोबा, जूही, उरई सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर रेल कर्मियों, उनके परिवारों तथा मरीजों को जागरुक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि माँ का दूध सर्वोत्तम है
तथा बच्चे को जन्म से 6 माह तक माँ का दूध पिलाना अत्यन्त आवश्यक एवं लाभप्रद है। माँ का दूध पिलाने से बच्चों का अच्छा विकास होता है तथा कई बीमारियों से बच्चे को बचाने की शक्ति में इसमें होती है। इसीप्रकार स्तनपान कराने वाली माँ को स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। इसके साथ साथ स्तनपान के द्वारा माँ का बच्चे के साथ लगाव, अपनापन और ममता में वृद्धि होती है ।