जिला पदाधिकारी ,गोपालगंज डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आज जिला समाहरणालय ,गोपालगंज के सभागार में सभी विभागों के प्रधान सहायकों की समीक्षा बैठक की गयी ।
बैठक में महोदय ने सी०डब्लू०जे०सी०,एम०जे०सी०,लंम्बित और महत्वपूर्ण पत्रों के निष्पादन,लोक सूचना प्राधिकार आदि की समीक्षा की गयी सी०डब्लू०जे०सी०,एम०जे०सी० पर 15 दिनों के अंदर निस्तारण करने, प्रतिवेदन जो निस्तारित होने वाले है 15 सितंम्बर तक निस्तारित करने,कैस बुक के ससमय डेट वाइज संधारण आदि के लिए ,अग्रिम राशि के मामलों का नोटिस कर निस्तारण,प्रखंडो के उपयोगिता,अभियान बसेरा का रिकार्ड संधारित करने,
योजना अभिलेख पंजी संधारण पूर्ण रखने,सभी महत्वपूर्ण पत्रों के लिए डायरी संधारित करने ,पत्रों के अनुपालन समीक्षा और हर पत्र के लिए तारीख की समयसीमा निर्धारित करने का निदेश दिया गया ।जिला कोषागार पदाधिकारी श्री शशिकान्त आर्य द्वारा जिला पदधिकारी महोदय के उक्त बातों को संबंधित प्रधान सहायकों से विस्तृत चर्चा कर सामान्य रोकड़ बही ,सामान्य रोकड़ बही ,प्रखंड कार्यालयों मे कम से कम बैंक खाता रखने आदि आवश्यक निदेश दिये गये ।बैठक में कार्याल अधीक्षक ,समाहरणालय श्री कृष्ण प्रताप के साथ सभी विभागों के प्रधान सहायक उपस्थित थे ।