कुवैत:- (18/10/2022) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर जिस तरह से रक्तदान शिविर लगाकर लोगों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया,और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी जी को अपना आदर्श मानने वाले मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ कुवैत में तैनात बाल दन्त चिकित्सक डॉ सुमंत मिश्रा ने अपने जन्मदिवस पर रक्तदान किया, आपको बता दें कि डॉ मिश्रा 2 साल में 8 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं. जिसकी वजह से उन्हें भारत कुवैत एम्बेसी से सम्मानित भी किया जा चुका है।
साथ ही आपको बता दें कि डॉ सुमंत मिश्रा ने अपने जन्मदिवस को अनोखे अंदाज में मनाते हुए दिव्यांग बच्चों के स्कूल में जाकर खिलौने देकर और ड्राईंग बुक कलर पेंसिल जैसे शिक्षा से जुड़े हुए उपहार व फल आदि बांटकर मनाया। डॉ मिश्रा को देश विदेश से सोशल मीडिया के तहत लोगों ने खूब शुभकामनाएं दीं। क्योंकि डॉ मिश्रा लोगों के बीच आपका डॉक्टर भैया की छवि बनाये हुए जिससे लोग उन्हें काफी पसंद करतें हैं डॉ मिश्रा बाल दन्त चिकित्सक हैं जिसकी वजह से वह देश विदेशों में फ़्री दन्त चिकित्सा शिविर लगातें हैं
यही वजह है कि लोग उन्हें डॉ भैया के नाम से जानतें हैं। मोदी जी का अभियान “स्वच्छ भारत अभियान” को अपनी कर्मभूमि कुवैत में चलाकर वह “यूको वॉरियर्स कुवैत टीम” के साथ समुद्र तटों की साफ सफ़ाई का भी वीणा उठाये हुए हैं
अपने व्यस्ततम समय में से समय निकाल कर वह प्रत्येक शनिवार समुद्र तटों की सफ़ाई करते हैं। उनका कहना है कि समुद्र तटों पर हमारे पैरों के निशान के अलावा कुछ भी नहीं छूटना चाहिए।