डॉग्स को लेकर क्या है बैकसन वेटरनरी की सबसे बड़ी पहल जिसको लेकर किया गया ऐसा कार्यक्रम पढ़िए इस रिपोर्ट में
राजधानी दिल्ली में बैकसन वेटरनरी द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन नरगिस बढ़वार ने किया आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में बैकसन वेटरनरी की एमडी डॉ तमन्ना बक्शी भी मौजूद रही जो डॉग्स को लेकर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही है और डॉग्स को हर प्रकार की बीमारी की दवा उपलब्ध कराती है वही कार्यक्रम में एनिमल वेलफेयर कंसलटेंट से गौरव दर भी मोजूद रहे और कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम में कई लोग अपने डॉग्स भी लेके आये और डॉ तमन्ना से उनके लिए दबाइयाँ खरीदी
वही कार्यक्रम में कई गेस्ट मोजूद रहे जिन्होंने कई तरह की पेंटिंग बनाई और कार्यक्रम का आनंद उठाया वही जब हमारी टीम ने डॉ तमन्ना बक्शी से बात की तो उन्होंने कहाँ की हम लोगो को जागरूक करना चाहते कि लोग विदेशों के डॉग्स न खरीद कर अपने भारत के डॉग्स खरीदे और उनको कोई भी बीमारी हो हमारे पास लेकर आये हम कम पेसो में अच्छे से अच्छा इलाज करके देते है
इसी बीच गौरव दर ने बताया कि बैकसन वेटरनरी बहुत अच्छा काम कर रही है इसी को देखते हुए आज में इनके कार्यक्रम में आया हूँ मेरा मानना है कि लोगो को विदेश के डॉग्स न खरीदकर बल्कि अपने देश के डॉग्स खरीदने चाहिए उन्होंने कहा मेने इस कार्यक्रम में आकर देखा है कि डॉ तमन्ना बक्शी और नरगिस बढ़वार डॉग्स को लेकर कितना अच्छा काम कर रही है वही नरगिस बढ़वार ने कहा कि हमने ये कार्यक्रम इस लिए किया है ताकि लोगो को हम जागरूक कर सके और ये बात बता सके कि हम डॉग्स को लेकर किस तरह काम कर रहे है