कहते हैं हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और ना ही प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज होती है बस जरूरत होती उस प्रतिभा को एक बेहतर अवसर मिलने की ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित शाह ऑडिटोरियम में देखने को मिला जहां बच्चे से लेकर नौजवान तक हर उम्र की प्रतिभा का प्रदर्शन देखने को मिला।
शुक्रवार को सिविल लाइंस के शाह ऑडिटोरियम में द डांस वर्ल्ड द्वारा डांस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले शो का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में हर उम्र की प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया साथ ही इस शो में डीआईडी फेम धर्मेश सर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे इस मौके पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने अलग अलग अंदाज में अपने हुनर का जलवा दिखाया जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेश ने भी इस कार्यक्रम की और सभी प्रतियोगियों की जमकर तारीफ की धर्मेश ने इस दौरान कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नई नई प्रतिभाओं को मौका मिलता है और उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है साथ ही उन्होंने भी टैलेंटेड बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया
कार्यक्रम की आयोजक दीक्षा ने बताया कि इस शो की तैयारियां बड़े समय से चल रही थी और हम बहुत उत्साहित हैं इस प्रोग्राम को लेकर।
इस कार्यक्रम में आये प्रतिभागी बच्चों में धर्मेस सर् को लेकर काफी उत्साह नजर आया डांस वर्ल्ड अकादमी के बच्चों ने धर्मेस सर् को अपनी परफॉर्मेंस से ट्रिब्यूट दिया जिसे देखकर धर्मेस सर् भी भावुक होगए