जल्दी बकरीद आने वाली है और यह तो सभी जानते हैं कि बकरीद में बकरों की कुर्बानी दी जाती है कुर्बानी के लिए पहले बकरे ख़रीदे जाते हैं और फिर कुर्बानी दी जाती है बकरीद के समय बकरों की कीमत आसमान छूती है तो ऐसे ही एक बकरी की कीमत दिल्ली के मीना बाजार में 10 लाख लगाई जा रही है|
बकरी के मालिक मोहम्मद तालीम का कहना है, “कि ये दुर्लभ बकरा बेशक़ीमती है इस पर अल्लाह का नाम लिखा है |” बकरे की कीमत मुंबई से 10 लाख रुपये लगाई गई|
दुकानदार का कहना है, “कि हमने इसका कोई भी फिक्स रेट नहीं है उसने कहा कि जो जितनी ज्यादा बोली लगाएगा बकरा हो उसका हो जाएगा|”