नई दिल्ली, 05 फरवरी, 2023- नई दिल्ली के बीकानेर हाउस को राजधानी में कल्चर हब के रूप में विकसित करने की दिषा में कदम उठाते हुए इसके परिसर में स्कल्पचर पार्क बनाया गया है। परंपरागत कला संस्कृति से सराबोर बीकानेर हाउस में आधुनिक एवं समकालीन कला और संस्कृति की झलक लिए हुए स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन राजस्थान की मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने किया।
इस मौके पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि मुझे खुषी है कि इंडिया आर्ट फेयर के दौरान इस स्कल्पचर पार्क की नींव रखी गई और इसे शुभारंभ करने का सौभाग्य मुझे मिला। बीकानेर हाउस में स्कल्पचर पार्क की शुरूआत के साथ ही कला, साहित्य, संस्कृति और विरासत से जुड़े मुद्दों पर प्रतिष्ठित हस्तियों के सानिध्य में ‘बीकानेर हाउस डायलॉग्स’ का आरंभ होना एक अनूठी पहल है। इससे इन विषयों से जुड़े मुद्दों को उठाने में सफलता मिलने के साथ ही इसका सुक्ष्म मूल्यांकन संभव हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर ऐसे आयोजनों से युवा कलाकारों द्वारा समकालीन कला का प्रदर्षन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर स्कल्पचर पार्क द्वारा स्थापत्य कला को पहचानने तथा अपनी जड़ों से जुड़ें रहने का मौका वरिष्ठ कलाकारों को प्राप्त हो रहा है।
श्रीमती शर्मा ने स्कल्पचर पार्क में भाग ले रहे सभी ‘गैलरिस्ट’ एवं ‘आर्टिस्टों’ और बीकानेर हाउस की तमाम टीम को बधाई देते हुए कहा कि मैं उम्मीद करती हूॅ कि राजस्थान सरकार की प्राथमिकता अनुसार विरासत को संवारने एवं बढ़ाने में कोई कमी नहीं रखेंगे तथा इसी प्रकार नई पहल करते रहेंगे।
इस अवसर पर दिल्ली में राज्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्य आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह ने बताया कि इस स्कल्पचर पार्क में नामचीन एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकारों ने हिस्सा लिया है और बढ़-चढ़कर इस पार्क को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है।
कार्यक्रम के अवसर पर आवासीय आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि ‘इंडिया आर्ट फेयर’ और बीकानेर हाउस के तत्वाधान में युवा पीढ़ी की बड़े पैमाने पर भागीदारी सुनिष्चित हो रही है और इससे कला साहित्य के भविष्य की दिषा का निर्धारण भी हो रहा है।
श्री धीरज ने बताया कि यह स्कल्पचर पार्क राजस्थानी कला, संस्कृति और विरासत को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ख्याति से जोडेगा। इस स्कल्पचर पार्क के पहले एडिशन में देश दुनिया के ख्यातिनाम और उभरते हुए कलाकारों की कलाकृतियों/मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया है। राजधानी मेे यह अपने तरह का पहला स्कल्पचर पार्क है जो कला की दुनिया के बेहतरीन और उभरते कलाकारों का अपना आर्टवर्क प्रदर्शित करने की आसान और उचित स्थान उपलब्ध करवाएगा। आधुनिक और समकालीन आर्ट वर्क को प्लेटफोर्म देने के लिए बीकानेर हाउस का यह स्कल्पचर पार्क मील का पत्थर साबित होगा।
स्कल्पचर पार्क में श्री अखिल चंद दास का ’’मोंक’’, श्री तपस विष्वास का ’बनारस घाट’, श्री सतीश गुजराल का ’द टैªनिटी’, श्री के.एस. राधाकृष्णन की ’एयर बाउंड माया ऑन द मूव’’ श्री टूटू पटनायक का ’ट्री’, श्री घनंजय सिंह की ’फेसेस-2’, श्री राम कुमार मन्ना का ’गणेश’, श्री नीरज गुप्ता का ’बिटविन हैविन एंड अर्थ’, श्री तपसा विश्वास का ’थ्री गर्ल्स’, सुश्री सीमा कोहली की ’सरस्वती’ और श्री सूदीप रॉय की ’12.40 पी.एम.’ सहित कई महत्वपूर्ण कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है।
इस मौके पर भारत सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव और कई देशों के राजदूत, कला जगत से जुड़े हुए प्रसिद्ध कलाकार और हस्तियां सहित राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।