झांसी।एलीट ग्रुप A में आज उत्तर प्रदेश और उड़ीसा के बीच मेरठ के विक्टोरिया पार्क में चल रहा रणजी मैच बगैर नतीजे के समाप्त हुआ।उ.प्र. को पहली पारी में बढ़त हासिल रही।
उत्तर प्रदेश के 362 रनों के जबाव में उड़ीसा ने आज मैच के आखरी दिन 4 विकेट खोकर 335 रन बना लिए थे। जबकि पहली पारी में उड़ीसा की टीम कुणाल यादव की शानदार गेंदबाजी के आगे 226 रनों पर सिमट गई थी।पहली पारी में उ.प्र. के तेज गेंदबाज कुणाल यादव ने अपने शानदार स्पेल में 17 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट लिए थे।इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कुणाल के द्वारा झांसी नगर का मान बढ़ाने पर झांसी के पूर्व गेंदबाजों लक्ष्मीकांत वर्मा,पूर्व दिलीप ट्रॉफी खिलाड़ी मुकेश नरूला ,वकुल वर्मा, दिलीप बुंदेला ,राहुल चतुर्वेदी ,सौरभ चतुर्वेदी, संजय यादव, नरेंद्र पाठक, सुनील शर्मा विजय दातार, प्रशांत सिंह, मुद्दसर खान, संजय लॉगसन, आशुतोष शर्मा, अरुण सेन ,नंदकिशोर, धर्मेंद्र रिहानी आदि ने कुणाल की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
वही मेयर राम तीर्थ सिंघल,ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ,ध्यानचंद स्टेडियम के प्रभारी क्षेत्र के अधिकारी सुरेश बोनकर, रेलवे इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला एथलेटिक संघ के सचिव अर्जुन सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अब्दुल अजीज ,सुबोध खांडेकर, वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव सहित कई खेल संगठनों और खिलाड़ियों ने भी कुणाल को शुभकामनाएं प्रेषित की।