मउरानीपुर-नवरात्रि का त्योहार देवी दु्र्गा की पूजा-आराधना और शक्ति की उपासना का महापर्व है। जिसमें पूरे 9 दिनों तक देवी दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। इस बार चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक रहेगी। नवरात्रि के प्रथम दिन से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है ।
चैत्र नवरात्रि’ 2 अप्रैल, यानि आज शनिवार से शुरु हो रही है, जो 11 अप्रैल, सोमवार को समाप्त होगी। नवरात्रि के पवित्र 9 दिनों में ‘मां भगवती’ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। इन दिनों भक्त देवी को प्रसन्न करने के लिए उनकी भक्ति में लीन हो जाते है। मान्यता है कि, नवरात्रि में देवी की आराधना करने से श्रद्धालुओं की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है।नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। मां के हर रूप का अपना अलग ही महत्व है। माता रानी की असीम कृपा पाने के लिए श्रद्धालु गण नौ दिन तक व्रत-उपवास करते हैं। चैत्र नवरात्र के पहले दिन ही झांसी महानगर के मंदिरो में श्रद्धालु मां की पूजा अर्चना में सुबह से ही लगे हुए हैं,घंटे-घड़ियाल और शंख की गूंज के बीच माता रानी के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया , सुबह से ही आस्थावानों का देवी मंदिरों में पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। मऊरानीपुर के प्रसिद्ध देवी मंदिर बडी माता मंदिर , अम्बे माता में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी । और लोग देवी दर्शन हेतु हाथों में नारियल, चुनरी लेकर कतारबद्ध अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।नवरात्र में मां के अलग-अलग रूपों की पूजा कर भक्त, सभी कष्टों से छुटकारा पाते हैं,माता के किसी भी रूप में दर्शन करने मात्र से प्राणी के शरीर में नई ऊर्जा, नया उत्साह और सदविचार का संचार होता है,लहर की देवी मंदिर में भक्त मांं का दर्शन पाकर निहाल हो उठते हैैं।