लोकेशन-पटना बिहार
रिपोर्टर-दिलीप कुमार
जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने 8वीं बार बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले, नीतीश ने मंगलवार को जेडीयू-बीजेपी गठबंधन खत्म कर आरजेडी व उसके सहयोगी दलों के समर्थन से राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहा। बीजेपी ने नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) छोड़ने को विश्वासघात बताते हुए इसके खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया है।
नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। पटना स्थित राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार दोपहर में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की है। वे दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं।
महागठबंधन की नई सरकार में मंत्रिपरिषद का गठन बाद में किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।