नोएडा :- “पांच दिए दान करें” अभियान के तहत नेकी का डब्बा फाउंडेशन ने हर घर से कम से कम पांच दिए घी/मोमबत्ती और बाती दान करने का आवाह्न किया था जिनके तहत लोगो ने दिल खोल के पटाखे, मिठाईयां, दीपक, नए कपडे और खिलौने नेकी का डब्बा में दान किए जिसे अम्रपाली ड्रीम वैली की झुग्गी में रह रहे छोटे बच्चों और महिलाओं को दिया गया।
साथ ही “आपकी उतरन किसी की जरूरत है” मुहीम के तहत जरुरतमंद को लगभग चार हज़ार कपड़े बांटे गए।
समाज सेवी उर्वशी ने बताया की कार्यक्रम में 101 दीपों से एक बड़ा दीपक बनाया गया और वहां उपस्थित बच्चों को दिपावली क्यों मनाया जाता है को भी बताया गया।
कमल किशोर ने बताया की कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मिष्ठान वितरीत किया गया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि अखिलेश मिश्रा की भी उपस्थिति रही जो कि नेकी का डब्बा पर कई कविताएं और छंद लिख चूके हैं, अखिलेश मिश्रा जी ने दिपावली और नेकी का डब्बा पर कविता भी सुनाई।
कार्यक्रम में दूरदर्शन के डायरेक्टर जगजीवन राम जी की उपस्थिति NKDF’s HEROES के लिए एक प्रेरणा का स्रोत रहा।
कार्यक्रम में झुग्गी के बच्चों को खो खो, कबड्डी, रुमाल उठाना, शेर बकरी, नमस्ते जी, सुदर्शन चक्र इत्यादि खेल भी कराए गए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजा ठेनुआ लक्षिता ठेनुआ , कमल किशोर , संगीता , हर्षवर्धन मिश्रा , कैप्टन पी एन राय , अश्वनी पटेल और नेकी का डब्बा फाउंडेशन के फाउंडर गिरीश चंद्र शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे।