“नेकी का दोना-पत्तल” ग्रेटर नोएडा:-टेकजोन 4 “नेकी का डब्बा फाऊंडेशन” की मुहिम के तहत “नेकी का दोना-पत्तल” के कार्यक्रम में, लगभग 300 जरूरतमंद को भोजन कराया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजक रोहित कठपाल जी एवम् ऋतु गुप्ता जी थे।
“नेकी का डब्बा फाऊंडेशन” के संस्थापक गिरीश शुक्ला ने बताया कि हमलोग पिछले कई सालों से गरीब जरूरतमंदों के लिए काम करते आ रहे है जिसका आधार उतरन से है।
कुछ वर्ष पूर्व संस्था की संयोजक कमेटी पूजा ठेनुआ, उर्वशी, संगीता कमल किशोर, रजत अग्रवाल और अन्य ने संकल्प लिया कि सेवा बस्ती (झुग्गियों) में रहने को मजबूर जरूरतमंदों को भोजन कराएंगे और इस मुहिम का नाम “नेकी का दोना-पत्तल” रखा गया, जिसका नामकरण जानी-मानी उपन्यास लेखिका सपना जैन जी के द्वारा किया गया।
यह मुहिम भूखे को खाना खिलाने का एक अनोखा प्रयास है, चूंकि उक्त मुहिम की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर हुई अतः टीम इस कार्यक्रम में कभी भी प्लास्टिक / थर्माकोल के प्लेट का इस्तेमाल नहीं करती।
अब लोग बंद कमरों में केक काटने के बजाय गरीब जरूरतमंदों के बीच जाकर खुशियां बांटने में ज्यादा यकीन करने लगे हैं। इस तरह मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद गरीब जरूरतमंद तक पहुंचाने का माध्यम नेकी का डब्बा फाउण्डेशन बन रहा है।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे लोग जिनका नाम पी.एन. राय, हर्षवर्धन मिश्रा रजत अग्रवाल, डी एन सेठ इत्यादि थे।