पंडित सुखबीर शर्मा ने रोटी आंदोलन की शुरुआत, सबसे पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज

नई दिल्ली- आज रोटी आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुखबीर शर्मा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में,दिल्ली में देशभर में चलाए जा रहे रोटी आंदोलन और ब्राह्मण ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया.जिसमें क्या हिन्दू क्या मुस्लिम सभी जाति धर्म के लोग मौजूद रहे.और सभी ने पंडित सुखबीर शर्मा को फूलमाला पहनाकर,मिष्ठान,श्रीफल,फूलो का गुलदस्ता बारी बारी से देकर तथा पगड़ी बाधकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में केक भी काटा गया और केक से सभी का मुंह मीठा कराया गया.ऑफिस का उद्घाटन श्रीफल तोड़कर और फीता काटकर पूरे विधि विधान के साथ ऑफिस में प्रवेश किया गया.सभी ने पंडित सुखबीर शर्मा को रोटी आंदोलन को और बेहतर बनाने की शुभकामनाएं दी.

मीडिया से रूबरू होकर पंडित सुखबीर शर्मा ने कहा कि रोटी आंदोलन देश और खासकर दिल्ली के गरीब मजदूरो,किसानों, झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों और हर धर्म हर जाति के लोगों की आवाज़ बनेगा. रोटी आंदोलन एक सामाजिक जागरूकता अभियान भी हैं सबसे पहले हम दिल्ली के गांवों में जाकर जिनकी जमीन पर दिल्ली बसी हुई है उनकी परेशानियों को चिंहित कर रहे हैं जिसके लिए हमने एक कमेटी का गठन किया है जिसमें हमारे जनरल सेक्रेटरी रविदत्त गौड़ की अध्यक्षता में गाँव की समस्याओं को अगले 15 दिन के अंदर नोटिस किया जाएगा। जिसके तहत हमारा आंदोलन शुरू होगा, वही उन्होंने देश में फैले हिन्दू मुस्लिम वातावरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुस्लिम भी हमारे भाई हैं, इसी देश से निकले साथी और परिवार हैं,सबसे ज्यादा कामगार मुस्लिम समुदाय से ही आते हैं,मैं पिछले 40 सालों से इनके साथ मिलकर काम कर रहा हूँ मेरे लिए कोई हिन्दू मुस्लिम नही है अगर वह गरीब हैं तो मेरे लिए सिर्फ वह इंसान हैं मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वह किस जाति किस समुदाय से है, मेरे जीवन का लक्ष्य यही है कि उनके जीवन से तकलीफों को दूर करना है, माननीय प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह से कहा कि देश में भ्रष्टाचार 0% होना चाहिये मैं उन्ही की दिशा निर्देश पर चलकर रोटी आंदोलन बड़ा कदम उठाने जा रही हैं सबसे पहले जो भारत सरकार ने जो कच्ची कालोनियों को पक्का किया था जिसमें दिल्ली सरकार के कुछ अधिकारी काम को आगे नही बढ़ने दे रहे हैं उसकी तहक़ीक़ात करके आवाज़ उठाएंगे यही हमारा दूसरा काम होगा ,हमारा काम घर घर रोटी पहुचाना नही है बल्कि जो भ्रष्टाचार की वजह से गरीबो के मुंह तक निवाला नही पहुचने दिया जा रहा है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को उजागर करके उनके खिलाफ आवाज उठाना हैं ताकि सरकार द्वारा ग़रीब की थाली में रोटी पहुँचने से कोई रोक नही सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *