– परीक्षा का परिणाम आपके जीवन का परिणाम नहीं : सांसद अनुराग शर्मा
– यह प्रतियोगिता नहीं, आपके लिए उत्सव है : सांसद अनुराग शर्मा
झाँसी I मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की “परीक्षा पे चर्चा” से पूर्व आज दिनांक 18/1/2023 दिन बुधवार को झाँसी जनपद के एल०वी०एम० में बुधवार को भव्य आर्ट एवं पेंटिंग एग्जाम वॉरियर प्रतियोगिता संपन्न हुई I झाँसी-ललितपुर के यशस्वी सांसद अनुराग शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में झाँसी नगर क्षेत्र के 35 छोटे-बड़े स्कूलों से जुड़े 576 से अधिक बच्चों ने सहभागिता निभाई I एक घंटे की इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया गया एवं परीक्षा पर चर्चा से संबंधित कई कलाकृतियां बनायीं I
कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं है I यह आपके लिए उत्सव है, जिसमें आप अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे I उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के हर वर्ग से संवाद किया है I इसी क्रम में वह बच्चों से संवाद करते हैं I प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि यह परीक्षा जीवन की परीक्षा नहीं है I इसलिए परिणाम की चिंता किए बगैर आप बेहतर नागरिक बनने के लिए काम करें I उन्होंने कहा कि ज्ञान स्थायी है, इसे लक्ष्य बनाईये I उन्होंने कहा कि स्वयं को जानिए, अपनी क्षमताओं पर गर्व कीजिये I उन्होंने कहा कि माता पिताओं के लिए कहा कि आपके सपने आपके हैं, आपके बच्चों के नहीं, अपने बच्चों को उड़ान भरने दें, उन पर अपने सपनों को न सौंपें I
सांसद अनुराग शर्मा ने बच्चों से आग्रह किया कि आप बिना किसी दबाव के इस उत्सव में भाग लें और अपनी रचनात्मकता को सामने लाएं, ताकि आप हल्के माहौल में अपनी परीक्षाएं लिख सकें I परीक्षा का परिणाम आपके जीवन का परिणाम नहीं होता है, इसलिए किसी भी परिस्थिति में परीक्षा के परिणाम से घबराना नहीं चाहिए I हमेशा यह प्रयास करना चाहिए कि हम अपने जीवन में बेहतर काम करें I सांसद अनुराग शर्मा ने अनुराग शर्मा द्वारा सभी विद्यालयों के प्राचार्यों और शिक्षकों से व्यक्तिगत सम्वाद किया तथा सांसद खेल स्पर्धा के प्रति भी जागरूक किया I उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को परिवार के साथ दिल्ली भ्रमण कराने के लिए भी कहा I
एग्जाम वारियर्स प्रतियोगिता में द न्यू एरा पब्लिक स्कूल की अनन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया I द्वितीय स्थान पर जय अकादमी विद्यालय के अर्शप्रीत सिंह रहे I तृतीय स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज स्कूल की मान्या सक्सेना रहीं l प्रथम तीन विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र, च्यवनप्राश दिया गया तथा 10 अतिउत्तम बच्चों को प्रमाण पत्र और च्यवनप्राश एवं 25 उत्तम बच्चों को एग्जाम वारियर्स पुस्तक एवं प्रमाण पत्र दिए गए I अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापकों को पुस्तक वितरण किया गया I
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री किशन सोनी जी (अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार), श्रीमती कामिनी बघेल जी (चित्रकार), श्री पी०के० शर्मा जी (कला संकाय, बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज), डा० नीति शास्त्री जी (शिक्षाविद), महेंद्र पटेल जी (कला शिक्षक, एल०वी०एम०), श्रीमती देवप्रिया उक्सा जी ने अपनी भूमिका निभाई I इस अवसर पर मौजूद अन्य अतिथियों ने भी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी I
कार्यक्रम में श्री रवि शर्मा जी (सदर विधायक झाँसी), श्री मुकेश मिश्रा जी (भाजपा जिलाध्यक्ष झाँसी नगर), श्री आर०पी० निरंजन, संयोजक श्री अंकुर दीक्षित जी, सह संयोजक श्री रोहित गोठनकर, संतोष सोनी, श्री सौरव मिश्रा जी, श्री अरविन्द ओझा जी, श्री जीतेन्द्र तिवारी जी, श्री प्रभात सक्सेना जी, श्री राजेश राय जी सहित आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे I