पश्चिमी दिल्ली में भगवान परशुराम ब्राह्मण सभा द्वारा बहुत धूमधाम से मनाई गई,कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे प्रधान सुनील शर्मा,उपप्रधान अनिल कुमार गौतम,संजय भरतदाज महामंत्री ब्राह्मण सभा, कोशा अध्यक्ष भारत भूषण,निगम।निगम पार्षद शिखा भ्रतद्वाज,एसीपी दिनेश कुमार,चीफ फायर ऑफिसर धर्मपाल,आदि लोग उपस्थित रहे
सुनील कुमार जी ने कहा भगवान परशुराम महर्षि जमदग्नि और रेणुका की संतान हैं, भगवान परशुराम आज भी इस धरती पर मौजूद हैं। परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर किया गया दान-पुण्य कभी क्षय नहीं होता। अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही भगवान परशुराम की शक्ति भी अक्षय थी। आज के युग में हमे विश्व का अनुसरण करना चहिए,निगम पार्षद शिखा भारतद्वाज ने कहा की हम लोगो को अपने बच्चो को भी इस तरह के प्रोग्राम में ले के आना चाहिए,ताकि हमारे संस्कार अगली पीढ़ी तक जाए, अजकल के युवा भी अपने त्योहार और रीति रिवाज से परिचित हो।