पीड़ित परिवार के साथ थाना प्रेम नगर पहुंचे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी।
बिजौली निवासी संतोष रैकवार झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे समस्या सुन डॉ.संदीप सरावगी पीड़ित परिवार के साथ थाना प्रेम नगर पहुंचे जानकारी के अनुसार संतोष रैकवार पुत्र जानकी रैकवार बिजौली थाना प्रेम नगर ने बताया कि उनकी पुत्री कुमारी बबली रैकवार घर पर अकेली थी।और माता पिता मजदूरी करने चले गए थे।वही मोहल्ले के रहने वाले चंदू कुशवाहा पुत्र कैलाश कुशवाहा व चंदू कुशवाहा का मित्र विकास दोनों उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गए। जानकारी तब लगी जब दोनों दंपत्ति मजदूरी कर घर लौटे तो उनकी पुत्री घर पर नहीं थी।जब जानकारी मिली की चंदू कुशवाहा और विकास दोनों अपने साथ उनकी पुत्री को भगा कर ले गए। यह सुनकर संतोष रैकवार वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी के पास पहुंचे और अपनी सारी समस्या से अवगत कराया। तभी पीड़ित परिवार के साथ डॉ. संदीप सरावगी थाना प्रेमनगर पहुंचे।व थाना प्रभारी संजय शुक्ला से मिले थाना प्रभारी ने तत्काल चौकी प्रभारी बिजौली को जानकारी से अवगत कराया।थाने में उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिये।जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। थाना प्रभारी के इस निर्णय से वरिष्ठ समाजसेवी ने संजय शुक्ला को धन्यवाद दिया।व कहा कि अगर प्रशासन इसी तरह कार्य करें तो क्षेत्र से क्राइम खत्म होने में समय नहीं लगेगा। और आरोपियों के लिए स्पष्ट शब्दों में कहा कि जहां भी हैं वह पीड़ित की पुत्री को सा सम्मान परिवार को सौंप दें जिसमें उनकी भलाई है। नहीं तो प्रशासन की मदद से उनका भविष्य खराब होने में समय नहीं लगेगा।पीड़ित परिवार के साथ संघर्ष सेवा समिति के सुशांत गुप्ता,बसंत गुप्ता,राकेश अहिरवार,राजू सेन,संदीप नामदेव,मो.शहजाद,अजय आरंभ,
महेंद्र रैकवार,महेंद्र भदौरिया,संदीप नामदेव आदि सदस्य मौजूद रहे।