झांसी। ऑल टीचर्स इप्लॉईज़ वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय अनुशंसा पर ज़िला कार्यसमिति का गठन किया गया। अटेवा के मण्डल प्रभारी कुलदीप सैनी के मुख्य आतिथ्य और मण्डल पर्यवेक्षक अखिलेश यादव के विशिष्ट आतिथ्य में बिपिन बिहारी इण्टर कॉलेज में कार्य करने की रूपरेखा पर गहन मन्थन हुआ। पुरानी पेन्शन की लड़ाई को धार देने की योजना बनाई गई। ओपीएस बहाली करने वाले मुख्यमन्त्रियों की सराहना करते हुए इसे पूरे देश में बहाल करने की मांग की गई।ज़िला संयोजक पद पर अनुराग द्विवेदी को नियुक्त करते हुए समस्त ब्लॉक और तहसील स्तर तक संगठन को खड़ा करने का आह्वान किया गया। वहीं उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों से पुरानी पेन्शन के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया। इस मौके पर अब्दुल नोमान, डॉ. अरविन्द यादव, शैलेश रॉय, गोपाल यादव, मानसिंह, नेतराम आदि मौजूद रहे।