कहते हैं कि प्यार उम्र देखकर नहीं होता है। प्यार तो बस एक अच्छा जीवन साथी मिलने से होता हैं। और जिसके मिलने के बाद लोग अपना सब कुछ छोड़ छाड़ कर एक नई दुनिया बसा लेते हैं। कुछ यही देखने को मिला झांसी के मऊरानीपुर में। जहां पर चार बच्चों की मां और 4 बच्चों का पिता दोनों एक साथ मिल कर फरार हो गए और अपने पीछे मासूम बच्चों को छोड़ गए। जिसकी शिकायत दोनों पक्षों के लोगों ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस के करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
बताया गया है कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भानपुरा निवासी इंद्र कुमारी पत्नी पंचू अहिरवार ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके चार बच्चे हैं। और उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ गाली गलौज करता था। तथा पंचू का प्रेम प्रसंग मजदूरी करने के दौरान एक महिला से शुरू हो गया। तथा तथा वह मऊरानीपुर के चुरारी रोड स्थित एक मकान में किराए से उसके साथ रहने लगा। उसको जब इसकी जानकारी हुई तो वह वहां पहुंची जहां उसके पति द्वारा उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता अपने बच्चों के साथ मऊरानीपुर कोतवाली पहुंची और कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
वही मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना उल्दन के ग्राम दरवटयाउ निवासी देव सिंह पुत्र राम चरण ने बताया कि मऊरानीपुर के ग्राम भानपुरा निवासी पंचू अहिरवार गांव में ईटा गुम्मा बनाने का काम करता था। जो उसकी पत्नी मालती देवी को बहला-फुसलाकर चुरारी रोड स्थित एक मकान में रखे हुए हैं। तथा उसने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पंचू अहिरवार उसकी पत्नी को बंधक बनाए हुए हैं। जिसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।
फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों द्वारा अपने अपने बच्चों के साथ मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।