विद्या भारती सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रहे डॉ संदीप सरावगी ने अध्यापकों और बच्चों को किया सम्मानित
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में विद्या विभूति सम्मान समारोह का आयोजन झांसी प्राइवेट स्कूल जूनियर वेलफेयर एसोसिएशन झांसी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी वरिष्ठ समाजसेवी, अध्यक्षता नगर शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा नारायण श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि एड.हरिमोहन गुप्ता रहे।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। तदुपरांत बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर इंसान का पहला गुरु माता होती है जन्म देकर उसका पालन पोषण करती है। लेकिन उसको शिक्षा दीक्षा और भविष्य को उज्जवल बनाने में मुख्य भूमिका एक गुरु की ही रहती है ऐसे गुरु को मैं शत शत प्रणाम और नमन करता हूं और मैं वचन देता हूं कि जहां भी मेरी जरूरत शिक्षा एवं खेल की प्रति बच्चों को पढ़ें तो हमेशा मैं तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ एस राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और शिक्षा के बुनियादी आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला और शिक्षा ग्रहण करने पर विशेष जोर दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर भी विचार व्यक्त किए गए। महिलाओं को शिक्षित होने पर जोर दिया गया।बड़ी संख्या में जूनियर स्कूल संचालकों ने भाग लिया तथा उन्हें विद्या विभूति से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निशांत वर्मा एडवोकेट,
मुर्तजा बेग, दिनेश यादव,मोहम्मद राशिद सिंकू, विनय तिवारी, शरीफ कुरैशी ,मोहम्मद नहीद ,मुकेश साहू अमित विश्वकर्मा एडवोकेट, ओपी राजपूत, दिनेश कुमार ,श्रीमती कीर्ति, श्रीमती फातिमा, श्रीमती नीलम मिश्रा, काजल खान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन तरुण अग्रवाल एवं पास्टर राहुल गोस्वामी के द्वारा किया गया तथा अंत में आभार झांसी प्राइवेट स्कूल जूनियर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हसन अंसारी ने प्रकट किया