नई दिल्ली- असोला फतेपुर बेरी गाँव के लोगों ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। गांव से लगे सैकड़ों एकड़ की जमीन पर सालों से गंदा नाला बह रहा है और इससे स्थानीय लोगों में भयंकर बीमारी फैल रहा है। दिल्ली के इस ग्रामीण इलाके में हमेशा लोगों के टीबी, मलेरिया, चिकनगुनिया के साथ कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी सामने आ रही है।
यह इलाका छतरपुर विधानसभा के अंदर आता है। विरोध का नेतृत्व कर रहे रीषिपाल महाशय, बलराज तंवर, सुनील शर्मा और वीरेंद्र तंवर लाला का कहना है कि इस नाले में गंदगी इतनी फैल गई है कि लोगों का किनारे से चलना मुश्किल हो गया है। बच्चों का स्कूल जाना और गांव वालों का टहलना मुश्किल हो गया है। इस नाले से स्थानीय लोगों में कई प्रकार की बीमारियां फैल गई है। स्थानीय विधायक को भी इस बाबत कई बार कहा गया। स्थानीय निगम पार्षदों से गुहार लगाई गई पर किसी ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।वही हमारे संवाददाता ने जब इस गांव का जायजा लिया और गांव के लोगो से बातचीत की तो उन्हीने केजरीवाल सरकार पर नाराज होते नाले को लेकर कई बड़े आरोप लगाये