बच्चों ने माना ईएमसी व बिज़नेस ब्लास्टर्स से मिली लीक से हटकर सोचने व कुछ नया करने की प्रेरणा

 

28 मार्च, नई दिल्ली- उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को सर्वोदय कन्या विद्यालय पंडारा रोड का औचक निरीक्षण किया व स्कूल में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के प्रगति की जाँच की| उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से उनके पढ़ाई को लेकर चर्चा की|

स्कूल में शानदार तरीके से चल रही है हैप्पीनेस की क्लास, करियर कॉन्क्लेव की भी किया जा रहा है आयोजन

विजिट के दौरान श्री सिसोदिया ने स्कूल में हैप्पीनेस करिकुलम की क्लास का निरीक्षण भी किया और बच्चों से माइंडफुल करने के उनके अनुभवों को जाना| बच्चों ने बताया कि हैप्पीनेस क्लास में कहानियां सुनाने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न एक्टिविटीज व माइंडफुलनेस करवाया जाता है| बच्चों ने बताया कि माइंडफुलनेस के अभ्यास से वो पढ़ाई व बाकि चीजों पर बेहतर ढंग से ध्यान दे पाते है|

वर्तमान में इस स्कूल में सीनियर कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए करियर कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें ईवीजीसी द्वारा विद्यार्थियों को 12वीं के बाद उच्च शिक्षा व करियर संबंधी गाइडेंस दी जा रही है| इस करियर कांक्लेव में आस-पास के स्कूलों के विद्यार्थियों को भी करियर संबंधी गाइडेंस देने के लिए बुलाया जा रहा है|

बच्चों ने बताया ‘EMC ने सिखाया कैसे कर सकते है जिन्दगी में कुछ नया’

विजिट के दौरान उपमुख्यमंत्री ने 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं से भी चर्चा की तथा उनसे ईएमसी क्लास व बिज़नेस ब्लास्टर्स के बारे में जाना| बच्चों ने बताया कि ईएमसी व बिज़नेस ब्लास्टर्स जैसे कार्यक्रम की मदद से उन्होंने सीखा है कि कैसे लीक से हटकर कुछ नया किया जा सकता है, आपसी कोआर्डिनेशन के साथ समस्याओं का समाधान किया जा सकता है व आपका फेल होना भी आपकी लर्निंग का एक बहुत अहम् हिस्सा होता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *